7 Type of Tea Lover

7 Type of (Tea Lover) In India Who You Are | 2020 | In Hindi

7 Type of (Tea Lover) In India Who You Are | 2020 | In Hindi
7 Type of Tea Lover

7 Type of Tea Lover

जिस तरह इंडिया में मिलने वाली चाय के वैराईटी की कोई कमी नहीं है उसी तरह चाय के पीने वालो की  भी इंडिया में कोई कमी नहीं है। आज हम चाय की वैराइटीयो के बारे में नहीं बल्कि चाय का लुफ्त लेने वालो के बारे में बात करेंगे। 

इंडिया में सुबह की एक कप चाय, सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि वह महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे वह अपने दिन की शुरुआत करते है फिर चाहे बहाना कोई भी हो- प्रेसर बनाना हो, नाश्ते की शुरुआत हो या मूड फ्रेश करना हो। 

सिर्फ इंडिया में 90,000-95,000 टन चाय की खपत प्रति वर्ष होती है। जिस तरह चाय क व्यापार इंडिया में तेजी से आगे बढ़ रहा उससे तो यह अनुमान लगाया जाता है की चाय के व्यापार में और तेजी आना संभव है। 

कहने के लिए तो  यह सिर्फ चाय है लेकिन इस छोटे से व्यापार में भी कितना बड़ा कम्पटीशन है इसका अंदाज़ा आप इसकी डिमांड से लगा सकते है। हर छोटे या बड़े शहर की गली-मोहल्ले और हाईवे में भले ही जरूरत का सामान न मिले लेकिन चाय का होटल जरूर मिलेगा।   

आज की युवा पीढ़ी के लिए तो यह ट्रेंड (फैशन) सा बन गया है। एक हाथ में चाय का कप और दूसरे हाथ में सिगरेट लिए कई सारे युवाओं का समूह आपको इंडिया में कई जगहों पर दिखना आम सी बात है। –  कृपया व्यक्तिगत रूप से ना समझे 

चाय के इस विशाल व्यापार और चाय के प्रेमियों को देखते हुए चाय के इन विभिन्न प्रकार के प्रेमियों के बारे में बात करते है। 

7 Type of Tea Lover01. दफ्तर या दुकानों में चाय (Office or Shop Tea Lover)

किसी भी दफ्तर में या दुकानों में काम करने वाले व्यक्तियों को अपने सैलरी मिलने के समय से ज्यादा तो चाय मिलने के समय का इंतज़ार रहता है क्योंकि सैलरी तो एक बार मिलेगी और चाय दिन में कई बार और उस चाय का लुफ़्त लेने ले लिए १० मिनट का टी-ब्रेक। उस एक कप गर्म चाय से अपने मानसिक और शारीरिक थकावट कम करके पुनः नई ऊर्जा के साथ काम पर दोबारा लगते है अगले टी-ब्रेक के इंतज़ार में। 

02. स्टेशन की चाय (Station Tea LOver)

जब भी आप किसी बड़े या छोटे शहर गए होंगे तो एक चीज़ कॉमन मिली होगी वो है वो है स्टेशनों पर मिलने वाली चाय। यहाँ आपको अनेक वैराईटी मिलेंगे कुल्लड़ वाली चाय, टी-बैग वाली चाय, ब्लैक टी, वाइट टी और इनका स्वाद भी पीते ही बनता है।

वैसे तो स्टेशन पर मिलने वाली चाय से हमें दुरी ही बनाये रकना चाहिए क्योंकि यहाँ साफ-सफाई का जरा कर ही ख्याल रखा जाता है। 

03. दोस्तों/मित्रों के साथ चाय (With Friends/Bestis Tea Lover)

इंडिया में जब भी कई सारे मित्र एक साथ मिलते है तो एक लाइन हमेशा सुनने को मिलेगी ” चल चाय पीते है ” जहा चाय का लुफ़्त लेते हुए अपनी कॉलेज, ऑफिस, क्रिकेट, राजनीति और घरेलू समस्याएँ पर बात होती रहती है।

उस एक कप गर्म चाय की वजह से आपस में मेल-जोल, हसी-मज़ाक, खुशी- दुख शेयर होता है वार्ना आज के दौर में किसी के पास फालतू टाइम कहा। 

04. अपनी पसंदीदा जगह की चाय (In Favourite Spot Tea Lover)

कुछ लोग तो अपनी पसंद की चाय के लिए इतने सचेत होते है की वह केवल अपनी पसंदीदा जगहों पर ( जहा की चाय उन्हें पसंद है ) ही चाय का लुफ़्त लेना पसंद करते है फिर चाहे वह कितनी भी दूर हो, महँगी हो और किसी भी तरह मिले वह उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है

मेरी नज़र में असली चाय के प्रेमी तो ये लोग ही होते है जो अपनी पसंद की एक कप चाय के लिए किसी भी परिस्थतियो से रूबरू हो सकते है। 

Also ReadMatcha Tea 7 Unbelievable Health Benefits

7 Type of Tea Lover
7 Type of Tea Lover

7 Type of Tea Lover

05. चाय और सुट्टा प्रेमी (Tea and Cigarette Lover)

एक हाथ में चाय का कप और दूसरे हाथ से सिगरेट के कश लेते हुए आपको हर जगह मिल जायेंगे। सड़क के किसी किनारे कोने में एकांत में यह आनद लेता हुआ आदमी भी एक तरह से चाय के प्रेमी की श्रेणी में आता है। लेकिन यह प्रेम चाय के साथ सिगरेट का है या सिगरेट के साथ चाय का ये कहना जरा मुश्किल है।

चाय तक तो ठीक था लेकिन किसी भी प्रकार के के नशे का प्रेमी होना आपके स्वस्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। 

06. आत्मनिर्भर चाय प्रेमी (Selfmade Tea Lover)

कुछ लोग जिन्हे बाजार की चाय से परहेज होता है और चाय से इतना प्रेम होता है की उसे आपने घर में आपने हाथों से ही बनाना पसंद करते  है। चाय में अलग-अलग प्रयोग करना भी इनका एक कला है। 

07. कही भी/ कभी भी चाय  प्रेमी (Anytime/Anywhere Tea Lover)

और अब बारी है सबसे बड़े वाले चाय प्रेमियों की जो आपको किसी भी रूप में कही पर भी मिल सकते है जिनसे आप कभी भी, किसी भी टाइम चाय के लिए पूछगे तो “ना” शब्द शायद ही सुनने को मिले। इनके लिए चाय सर्वप्रथम प्राथमिकता है बाकी सब बाद में

7 Type of Tea Lover

वैसे तो चाय एक दवा के रूप में भी प्रयोग की जाती है जो सर्दी, जुखाम और गले में जकड़न से आराम पहुँचती है। चाय का प्रेमी होना एक अच्छी बात है और आप किस श्रेणी में आते है मुझे कमेंट में ज़रूर बताए।        

Spread the love

Leave a Reply